हैल्लो दोस्तों आज हम इस लेख में Best free online plagiarism checking tools के बारे में आपको बताने वाले है। अगर आप Blogging के क्षेत्र में नये हो अथवा ब्लॉगिंग की शुरुआत करने वाले हो या content writing करते हो इसके अलावा यदि आप छात्र, अध्यापक या पब्लिशर्स है, तो आपको Plagiarism क्या है? और Plagiarism checker tools के बारे में जानना जरूर चाहिए।
Plagiarised Content में कभी भी आपको originality देखने को नहीं मिलती, जिस कारण से इसे एक authentic content नहीं कहा जा सकता है. ऐसे में अगर आप एक Blogger हो तब तो Google आपके इस प्रकार के content को पूरी तरह से reject कर देता है।
अब मन में सवाल आता है की तब कैसे ये check करें की कोई content plagiarized है भी या नहीं. आपको बता दूँ की Internet में ऐसे बहुत से Free और Paid Plagiarism Checker Tools उपलब्ध हैं जिससे की मदद से आप English और Hindi Content verify कर सकते हैं।
आज के इस article “हिंदी ब्लॉग के लिए best free plagiarism checker for Hindi text” में हम ऐसे ही Free Plagiarism Tools के विषय में जानेंगे जिनका इस्तमाल करके आप Blog या कोई content चेक कर सकते है. तो फिर चलिए शुरू करते हैं।
Table of Contents
Plagiarism क्या है – What is Plagiarism?
यदि मैं ब्लॉगिंग की उद्देश्य से बताऊ तो किसी दूसरे व्यक्ति के वेबसाइट या ब्लॉग से contents, images व अन्य ideas को copy करके अपने वेबसाइट या ब्लॉग में publish करने को Plagiarism कहते हैं। यह एक प्रकार से दुसरो की विचारों को चोरी करके उस व्यक्ति के मेहनत को धोखा देने का काम करता हैं।
दूसरे सरल शब्दों में कहें तो, plagiarism एक तरह से दूसरों के content को कॉपी और पेस्ट करने का काम है, जिसका मतलब किसी दूसरे के content या ideas को पूरा copy करके उस व्यक्ति की permission के बिना अपने काम मे इस्तेमाल करना। यह एक प्रकार की चोरी का काम हैं, जो किसी व्यक्ति के काम या विचारों को चुरा कर खुद उस पर काम करता हैं।
यदि आप ऐसा करते हैं तब वहां पर आपने plagiarism किया है.
आजकल बहुत से Bloggers को देखा है जो की अलग अलग ब्लॉग से ideas लेते हैं और उन्हें अपने ढंग से लिखते हैं तब ये भी एक प्रकार का Plagiarism होता है. ऐसे में यदि आप Blogging को लेकर serious हैं तब आपको ये सभी चीज़ें नहीं करनी चहिये. बल्कि आप अपने हिसाब से अपनी सोच के अनुसार ब्लॉग लिखना जाहिए।
Plagiarism Checker क्या है (What is Plagiarism Checker in Hindi)
Plagiarism Checker एक ऐसा tool या software है जिनकी मदद से जान सकते है कि हमारा कंटेन्ट copy किया हुआ है या unique content है। इसके साथ ही साथ ये भी पता चल जाता है की अगर कंटेन्ट copy है तो किस source ब्लॉग या वेबसाइट से copy किया गया है। Plagiarism checker tool से हमें ये भी बता देता है कि हमारे content text में कितना प्रतिशत कंटेन्ट copied हैं।
आपको Pagarism Checker tool इंटरनेट पर सरलता से मिल जाता है जो की यह free और paid tool दोनों तरह के उपलब्ध हैं। ये tool संपूर्ण इंटरनेट को scan करते है जिससे इंटरनेट यूजर्स को अपने text में plagiarized content को पता करने तथा उसको correct करने में मदद करता हैं। plagiarism free कंटेन्ट के साथ Ranking और Google AdSense Approval पाने के लिए बहुत सरल बनाता हैं। आज मैं इस 2021 में best free online plagiarism checker tool with percentage text के नाम की list बताने वाला हु जो आपके आर्टिकल या कंटेन्ट में original content पता करने में मदद करेंगा।
Best free plagiarism checker tools
Duplichecker
Duplichecker एक Free plagiarism checker tool है जो duplicate content को बेहतरीन तरीके से तलाश कर लेता है.
यह उन sentence, words और paragraphs के लिए Internet पर scan करता है, जो आप अपनी website पर प्राप्त कर चुके हैं, और आपको बाहरी URL की तरफ point करता हैं, जिनका content समान है.
इसे use करना बहुत आसान है, आप अपने content को Duplichecker में copy-paste कर सकते है. या upload भी कर सकते है और tool आपको fast result दिखाएंगा.
यह daily use के लिए उत्तम tool है. में आपको recommend करूँगा के आप इसमें registration कर ले जो की बिलकुल free है क्योंकि tool, unregistered user को सिर्फ 1 daily search करने की permission देता है और registered users 50 daily searches कर सकता है.
Google Search
Google Search का उपयोग भी Plagiarism Checker के तोर पर किया जा सकता है. बहुत से लोगों को शायद ये मालूम नहीं होगा लेकिन आप Google Search Engine का भी इस्तमाल कर सकते हैं content में duplicasy check करने के लिए. ये Tools के तरह तो काम नहीं करता लेकिन काफ़ी चीज़ें आपके सामने ढूंडकर दिखा देता है.
इसमें आप अपने article के कुछ paragraphs को check कर सकते हैं. जिसमें आपको बस उन्हें copy कर Google Search में paste करना होता है और search करना होता है. इससे Google आपको copied results दिखा देगा, लेकिन आपको बता देता हु की कितनी % आपकी copy की गयी है यह आपको नहीं बताएगा।
आप कोई भी भाषा के articles Google में check कर सकते हैं Plagarism के लिए.
Copyscape
Copyscape एक बहुत अच्छा tool है जो free service देता है, इसमें आप आसानी से online content की चोरी का मालूम कर सकते है और plagiarism check कर सकते है. इसमें सिर्फ आपको article की URL को copy करना search करना है, बाकी काम ये खुद कर देगा।
आपको बता देते है की आप इसमें 5 to 6 articles को plagiarism के लिए check कर सकते है, जो की इस tool एक limitation है.
यदि आप Google Blogger है तो आप अपने article की URL को इसमें check कर सकते है plagiarism के लिए, जिससे ये एक नए URL की तरह काम करेगा. वहीं इसकी limit ख़तम होने के बाद आप फिर से एक नए blogger अकाउंट से same process follow कर सकते है.
वैसे तो यह एक free tool है लेकिन यह कुछ premium features भी provide आपको देता है जिसके लिए यह charges लेता है. लेकिन एक Hindi blogger के लिए free service ही काफी है
Plagiarism Detector
Plagiarism detector एक अच्छा और best free plagiarism checker tool है. और या free service प्रदान करता है.
इस tool में आप अपने content को copy-paste करके सरलता से plagiarism check कर सकते है. साथ ही साथ इसमें आप अपने article की URL या document को upload करके भी check कर सकते है.
इसके साथ साथ आप अपने plagiarism की रिपोर्ट भी download कर सकते है.
Quetext
Quetext Hindi और English आर्टिकल के लिए एक अच्छा Online Plagarism Checker tool है. इसका Free Version भी काफ़ी अच्छा है लेकिन उसकी भी कुछ limitation हैं. आप चाहें तो इसका paid version भी उपयोग कर सकते हैं.
इस Tool का User Interface बहुत ही बढ़िया बनाया है और साथ में इसे इस्तमाल करना भी उतना ही सरल है. इसमें आपको सभी Similarities Underlined की हुई मिलेंगी और इसके अलावा भी Plagiarism Percentage भी display किया गया मिलेगा. Quetext उपयोग करने के लिए एक safe plagiarism checker है.
Small SEO Tool
Small Seo Tool एक सामान्य Plagarism checker tool है। जो यह सम्पूर्ण free tool है और इसका उपयोग करना बहुत ही आसान है। इस tool में copied content मालूम करने के लिए कई features मिल जाते हैं। इससे एक बार में limit 1000 words per search कर सकते हैं।
इससे plagiarism check का पहला तरीका आप कोई document file अपलोड कर सकते है, दूसरा आप अपने content को box में copy एवं paste कर सकते हैं और तीसरा Website URL से plagiarism check कर सकते हैं, इसके साथ साथ आप अपने content file को cloud के जरिये जिसमें google drive और dropbox से भी अपलोड करके originality text पता कर सकते हैं।