mpl se paise kaise kamaye
MAKE MONEY ONLINE

एमपीएल से पैसे कैसे कमाए | MPL Se Paise Kaise Kamaye

आपने कभी ना कभी अपने फ़ोन पर ऑनलाइन गेम्स जरुर खेला होगा, या अपने आसपास बच्चों को या बड़े लोगो को कई तरह के गेम खेलते देखा होगा, लेकिन उन्हें उस गेम को खेलने के लिए कुछ भी नहीं मिलता है । लेकिन अगर आपको पता चले कि कोई ऐसी भी मोबाइल एप्लीकेशन है, जहां कोई भी गेम खेलकर पेटीएम कैश या रियल कैश कमा सकते हैं, तो आप जरुर जानना चाहेंगे की ऐसी कौनसी एप्लीकेशन है । तो दोस्तों आप आज हम आपको बतायंगे की MPL Kya Hai और एमपीएल से पैसे कैसे कमाए (MPL Se Paise Kaise Kamaye)।

तो आइए जानते हैं एमपीएल मोबाइल ऐप से पैसे कैसे कमाए।

MPL क्या है?

MPL (Mobile Premier league) है, जिसे MPL के रूप में जाना जाता है। यह एक Online Gaming Platform है जिसमें कई Games, Quiz, Virtual Sports और बहुत सी चीजे शामिल हैं। यह Gaming App आपके Favorite Mobile Games खेलने के लिए सच मे Cash Prizes यानि के (पैसा) देता है।

MPL ऐप में दुनिया के अलग-अलग कोनों के बहुत सारे Gamers द्वारा खेले गए 40 से अधिक Popular Games शामिल हैं। Games मे निम्न Categories शामिल हैं; जैसे की Adventure, Action, Sports Games और बहुत सारी।

MPL ऐप में Rummy, Ludo, Poker, Football, Chess, Carom, Cricket और कबड्डी, PUBG और कई Other Games जैसे Games शामिल हैं। एक खिलाड़ी को Exciting Game जीतने के लिए बस Online Games खेलना होता है और Leader board में खड़ा होना पड़ता है।

एमपीएल से पैसे कैसे कमाए?

खेल के साथ शुरुआत करने के लिए, सबसे पहले इसके Official Website से App डाउनलोड करना होगा। आप इस App को Google Play Store से भी Download कर सकते है।

एक बार जब आपने Game Download कर लेते हैं, तो MPL मे उस Game को चुनें जिसे आप खेलना चाहते हैं। चाहे कोई भी जिसमे आप जीत सकते है। Poker, Chess, Football, Ludo, Cricket, Carom और कबड्डी, PUBG MPL में खेलों की एक list है।

आपको बता देता हु की जब बात पैसे कमाने की हो तो यहां आपके Ranking जितनी अच्छी होगी आप उतना ही ज्यादा पैसे कमा पाएंगे। यहां किसी भी Game को खेलने के लिए एक Token की जरूरत पड़ती है। किसी भी खेल को खेलने के लिए कम से कम 5 Token आपके पास होना जाएये। यदि आप किसी के द्वारा शेयर किए गए Referral Link से इस ऐप को Download करते हैं तो आप सभी को 20 Token प्राप्त होंगे, जिसका उपयोग करके आप कोई भी Games खेलकर पैसा कमा सकते हैं।

आपके अधिक टोकन प्राप्त करने के लिए यहां एक Game Tournament का ऑप्शन भी है। आप इसमें भाग लेकर बहुत सारे Token एकत्र कर सकते हैं। Matches में दूसरे Players के साथ Competition करें, एक Tournament में शामिल हों या दूसरे Tournament के लिए खुद को Registered करें। जब Game मे दोनों Player अपने पैसा लगाता है तो उस game को जीतने वाले Player के Wallet मे पैसा जमा हो जाता है।

फिर Wallet से पैसों को आप अपने Paytm या Direct Bank Account मे सरलता से Transfer कर सकते है।

यदि आप अधिक Token प्राप्त करना चाहते हैं तो अपने referral link को अपने दोस्तों के साथ Refer करके आप आसानी से Token प्राप्त कर सकते हैं। जितने लोग आपके Referral Link पर क्लिक करेंगे, आपको एक Click पर लगभग 50 टोकन प्राप्त होगा।

MPL App में आपको डेली एक Spin and Win खेलने को मिलता है। इसमें आपको Rs10 रुपये तक बोनस cash या Cashback Coupon मिलता है।

MPL App के Homepage पर, Top-Right कोने पर Wallet Icon देखें। इसे चुनें, “Total Cash balance” तक scroll करें और “add more” का विकल्प चुनें, यहां से आप अपने वॉलेट में पैसे Add कर सकते हैैं। यहां 50+ banks के Paytm, Credit Cards, Debit Cards Net banking शामिल हैं। जब बात पैसे निकालने की आती है तो आप इन्हीं Payment Method से अपने खाते में पैसे Transfer कर सकते हैं।

MPL में सबसे ज्यादा पैसा देने वाले गेम

निचे दिए गए गेम को खेलकर आप एमपीएल से पैसे कमा सकते है।

Ludo से पैसा कमाये

MPL पर Ludo खेलने के साथ Cash भी जीत सकते है। एक Referral link पर आपको Rs.50 मिलेगे। Online Ludo खेलने पर भी पैसा मिलेगा। आप उस पैसे को अपने account पर transfer कर सकते है।

Football से पैसा कमाये

MPL Football मे भी आपको अपनी खुद की Team बनानी होगी। जिसमे आप अपनी मर्जी से Players Select कर सकते है। इसमे बहुत से Championship है जिसमे आप Join करके Real में पैसा कमा सकते है।

MPL पर क्रिकेट से पैसा कमाये

MPL Cricket Page पर Matches की List से अपनी Pick लें अपनी Team का Select करने के लिए 100 Available Credits का उपयोग करें। अपने Skills से Select करें और दोनों Teams के Players के Best Combination का Selection करने के लिए अपने Knowledge और Analysis का उपयोग अवश्य करें।

MPL Practice के लिए Cash Contests और Free Contests दोनों प्रदान करता है। एक Contest चुनें जो आपके Budget के अनुरूप हो और Real Cash Earn करने के लिए MPL मे क्रिकेट खेलें!
Updates के लिए मैच का Follow करें और अपनी Team के Players का Performing कैसा है, इस पर नज़र रखें। अपनी Position देखने के लिए मैच के बाद Leader board की Check करें।

आपकी जीत की राशि मैच के बाद दिखाई जाएगी। उसे आपने Paytm मे या Account मे Transfer कर ले।

Live Video और Live Audio से पैसे कमाए

MPL App में आप अपने किसी को भी follow कर सकते है। इसमें आपके जितने ज्यादा followers होंगे उतना ही आपको इसका फायदा प्राप्त होगा।

आपके 1000 Followers हो जाने के बाद आप Live Audio भी कर सकते है। मतलब आप अपने followers के साथ Live बात कर सकते है। इसमें आपके Followers आपको Tokens और Gifts के रूप में Cash भेजते है। एक follower आपको 100 Tokens और Rs50 रुपये cash भेज सकता है।

Live Video को करने के लिए आपके पास कम से कम 5000 Followers होने चाहिए। इसमें ज्यादा फोल्लोवेर्स होने के कारण आप ज्यादा Tokens और Cash कमा सकते है। Live Video से आप फेमस भी हो सकते है।

MPL Game से पैसे कैसे Transfer करें?

  • इस गेम से कमाए गए पैसे को ट्रान्सफर आप 3 तरीके से कर सकते है. Paytm, UPI या फिर Direct Bank Transfer.
  • पैसे ट्रान्सफर करने के लिए एप्लीकेशन में bottom में दिए गए Wallet पर क्लिक करना है. अब आपको Withdraw पर क्लिक करना है.
  • इसके बाद में आपको Mode of Transfer करना है जैसे की आप Paytm में भेजना चाहते है या फिर बैंक में.
  • इसके बाद आपको अपना जितना पैसा भेजना है वह enter करना है.
  • इस तरह से आप MPL Game से अपना पैसे online transfer कर सकते है.

Leave a Reply

Your email address will not be published.