tally kya hai in hindi
COMPUTER

Tally kya hai और कैसे सीखे? | What Is Tally In Hindi

हेलो दोस्तों! क्या आप जानते हैं की tally kya hai? अगर आप किसी कंप्यूटर इंस्टिट्यूट में गए होंगे तो टैली कंप्यूटर कोर्स का नाम आपने जरूर सुना होगा. इसके बारे में अक्सर लोग ये सवाल पूछते हैं की Tally करने के फायदे क्या हैं? अगर आपको इन सवालों के जवाब नहीं मालूम तो कोई बात नहीं. आज की पोस्ट आपको Tally की जानकारी हिंदी में देने के लिए ही लिखा है. tally kya hai और कैसे सीखे. इसके साथ ही मैं आपको Tally का इतिहास भी बताऊंगा. आखिर टैली एकाउंटिंग का इस्तेमाल होना कब शुरू हुआ और इससे हम क्या क्या काम कर सकते हैं. ये सारी बातें आज आज आपको बताएंगे।

जैसा की आप लोग जानते हैं की आज का ज़माना कंप्यूटर क्या है और हर काम के लिए इंसान कंप्यूटर की मदद लेते हैं. चाहे अंतरिक्ष जाना हो या एक बैंक, सरकारी कार्यालय हो या फिर एक फोटो प्रिंट कर के निकालना हर जगह कंप्यूटर का इस्तेमाल होता है. इसीके साथ बहुत सारी कंपनियों में अकाउंट से जुड़े कामों के लिए अलग अलग सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल करते हैं. एकाउंटिंग के लिए Tally प्रयोग होने वाला काफी पॉपुलर एप्लीकेशन है. Tally किसे कहते हैं और इसे कैसे चलाते हैं आज हम इस पोस्ट के माध्यम से जानेंगे? तो चलिए अब जानते हैं की आखिर Tally ERP 9 क्या है.

Tally kya hai – What is Tally in Hindi

Tally का अर्थ पैसे की गणना करना साथ ही उसका व्यस्थापन और संरक्षित करना हैं. tally का इस्तेमाल मुख्यतः बिज़नेस में डेटा को maintain (प्रबंध) करने के लिए किया जाता है।

एक समय में लोग अपने बिज़नेस में होने वाले सभी वित्तीय लेन देंन को हाथ से लिख कर डॉक्यूमेंट और दस्तावेज में रखा करते थे. लेकिन अब वो वक़्त बदल चूका है. आज के समय में सभी प्रकार के व्यवसायों में कंप्यूटर का इस्तेमाल किया जाता है और अकाउंट से जुड़े बहुत सारे सॉफ्टवेयर में Tally सबसे अधिक प्रयोग किया जाता है.

जब भी कंप्यूटर में अकाउंटिंग के काम के बारे में बात की जाती है तो सबसे पहला नाम जो दिमाग में आता है वो है Tally है. अकॉउंटिंग में बहुत तरह के पेचीदा गणना करना होता है वो कंप्यूटर में बिना सॉफ्टवेयर के नहीं किया जा सकता है. इस तरह के मुश्किल कैलकुलेशन करने के लिए ही Tally काम में लाया जाता है.

आपकी जानकारी के लिए बता दूँ की Tally का इस्तेमाल तो भारत में होता है अलावा कई अन्य देशों में भी Tally बहुत प्रचलित है. ये सॉफ्टवेयर बहुत सारी कंपनियों और अकॉउंटिंग से जुड़े लोगो के रोज़मर्रा काम आने वाला सॉफ्टवेयर है. लेकिन Tally की शुरुआत कैसे हुई ये बहुत कम लोगो जानते होंगे. ये कितने काम का है ये तो अब आप समझ गए होंगे लेकिन इसकी जरुरत कब पड़ी इसी बात को चलिए आगे जानते हैं.

Tally का फूल फ़ॉर्म क्या है? (tally kya hai)

Tally का फूल फ़ॉर्म Transactions Allowed in a Linear Line Yards है. Tally भारत में प्रयोग होने वाला सबसे पॉपुलर अकॉउंटिंग सॉफ्टवेयर है Tally Solutions Pvt. Ltd. एक मल्टीनेशनल कंपनी है जिसने Tally का निर्माण किया है. इसका Headquarter भारत के बैंगलोर शहर में स्थित है. कंपनी के रिपोर्ट के मुताबिक tally सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल आज के समय में 10 लाख से ज्यादा लोग करते हैं.

टैली का इतिहास – History of Tally in Hindi

मैंने आप लोगो को पहले ही बता दिया है की Tally का निर्माण भारत के बैंगलोर स्थित कंपनी में किया गया है. लेकिन Tally Solution कंपनी को पहले Peutronics के नाम से जाना जाता था. क्या आप जानते है टैली के जनक कौन है? सन 1986 में श्याम सुन्दर गोयनका और उनके बेटे भारत गोयनका ने मिलकर बनाया था. उस वक़्त श्याम सुन्दर गोयनका एक कंपनी चलाया करते थे जिससे की दूसरे प्लांट्स और टेक्सटाइल मिल्स को कच्चा माल और मशीन पार्ट्स सप्लाई करते थे. तो इस बिज़नेस को मैनेज करने के लिए उनके पास कोई ऐसा सॉफ्टवेयर नहीं था जिससे वो अपना हिसाब किताब सरलता से कर सके.

तब उन्होंने अपने बेटे से कहा की एक ऐसा सॉफ्टवेयर बनाओ जिससे हम अपने बिज़नेस को सरलता से मैनेज कर सके. भारत गोयनका जो की मैथमेटिक्स में ग्रेजुएट थे उन्होंने अकॉऊंटिंग एप्लीकेशन के लिए सबसे पहला संस्करण MS – DOS एप्लीकेशन के रूप में लांच किया. इस में सिर्फ बेसिक अकॉउंटिंग फंक्शनालिटी थी. जिसका नाम Peutronics financial Accountant रखा गया.

1988 में इस प्रोडक्ट का नाम बदलकर पहली बार Tally रखा गया.

1999 में इस कंपनी ने formally कंपनी का नाम बदलकर Tally Solutions रखा गया.

साल 2001 में Tally के नए संस्करण यानि Tally 6.3 को लांच किया गया. ये संस्करण से थोड़ा एडवांस था क्योंकी इस में Accounting के अलावा Educational उद्देश्य से उपयोग करने की श्रेष्ठता थी. इसके साथ इस में License की सुविधा भी उपलब्ध थी.

सन 2005 में Tally को और भी अच्छा डिज़ाइन के साथ बाजार में उतारा गया जिसमे सबसे मुख्या फीचर था Value Added Taxation (VAT). जो की भारतीय कस्टमर्स के लिए बहुत उपयोगी था. ये Tally 7.2 version था.

2006 में Tally के 2 version को release किया गया जिनमे से एक Tally 8.1 था और दूसरा Tally 9. ये Tally के maultilingual version थे.

2009 में इस कंपनी ने Tally ERP 9 एक Business management solution रिलीज़ किया गया.

2016 में GST Server और Tax Payers के बिच में interface के रूप में GST सुविधा प्रदान करने के लिए Tally Solutions को चुना गया और 2017 में कंपनी ने बिलकुल अपडेटेड GST Compliance Software लांच किया.

टैली करने के फायदे – Tally Course Krne Ke Fayde

देखिए दोस्तों आप सभी लोग जानते हैं टैली कोर्स वही लोग करते हैं जो अकाउंट की लाइन में जाना चाहते हैं; पर दोस्तों ऐसे नहीं है कि यह कोर्स वह लोग कर सकते हैं. जिन्होंने अपनी 12वीं कॉमर्स स्ट्रीम से करी हो.

आज के समय में काफी लोग ऐसे भी हैं जिन्होंने Arts Stream से 12वीं पास की होती है. वह भी आज किसी कंपनी में अकाउंटेंट की जॉब कर रहे हैं.

आज के काफी युवा ऐसे भी है, जो अपनी 12वीं की पढ़ाई पूरी करके ही नौकरी करना चाहती है, पर आज के समय में नौकरी पाना बहुत कठिन है.

नौकरी पाने के लिए कुछ ना कुछ कोर्स किया जाना जरूरी होता है, जैसे कि आप किसी भी कंपनी में जाते हैं नौकरी के लिए तो आप को पूछा जाता है कि आप क्या कर सकते हो. तो वहां पर आपको अपनी Computer Skills बतानी होती है कि आप कौन सा काम कर सकते हो.

अगर आपने टैली कोर्स किया होता है तो वह आपको अकाउंट की लाइन में आसानी से भेज देते हैं. यह कोर्स सबसे सस्ता और जल्द ही होने वाला कोर्स होता है. इसलिए काफी लोग टैली कोर्स ही करते हैं.

टैली कैसे सीखे – How To Learn Tally In Hindi

दोस्तों यह तो जान लिया हमने कि पहले टैली क्या होता है (tally kya hai) पर अभी यह जानना है कि टेली कैसे सीख सकते हैं, टेली सीखने के 2 तरीके होते हैं एक ऑफलाइन और एक ऑनलाइन। आप दोनों ही तरीकों से यह कोर्स कर सकते हैं तो चलिए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं.

1. Tally Software Online Course

आप टैली सॉफ्टवेयर को ऑनलाइन भी आसानी से सीख सकते हैं पर आज के समय में काफी ऐसी वेबसाइट भी हैं, जो सिर्फ पैसों के लिए ही कोर्स कराती है.

मेरे कहने का मतलब यह है कि वह आपको नॉलेज कम देती है और अपनी फीस ज्यादा ले लेती है. तो आप उनसे Aware रहिए और ऑनलाइन कोर्स के लिए वही प्लेटफॉर्म चुने, जो verified हो.

Online Course करते वक्त यह बाबत ध्यान रखें:

आपका कोर्स पूरा होने के बाद आपको Course Complete होने का Certificate दिया जाएगा, और जिस भी प्लेटफार्म से आपने ऑनलाइन कोर्स किया है. उनके द्वारा दिया गया Certificate Globally मान्य होना जरूरी है.
देखें दोस्तों जैसे कि अगर हम किसी भी कंपनी में जाते हैं तो वहां हमें कोर्स करने का सबूत मांगा जाता है. तो इसीलिए हमें सर्टिफिकेट दिया जाता है कि ताकि हम Interview देते वक्त इस Certificate को दिखा सकें।

और साथ साथ ही कंपनी को यह भी चाहिए होता है कि आपने जिस भी प्लेटफार्म से यह कोर्स किया है वह मान्य थी या नहीं, इसीलिए वह सर्टिफिकेट का Globally मान्य होना बहुत जरूरी है.

Tally Software Offline Course

ऑफलाइन सीखने के लिए हमें किसी भी Computer Institute में जाकर अपना Enrollment कराना होगा। जो भी आपके एरिया की प्रसिद्ध Computer Institute हो उसी में जाकर आप यह कोर्स करें।

अगर आप यह कोर्स 1 महीने में ही करना चाहते हैं तो आप यह ऑफलाइन कोर्स के माध्यम से आप किसी भी Computer Institute से आसानी से कर सकते हैं.

टैली कितने दिन का कोर्स है – Tally Course Duration

टैली कोर्स 1 महीना, 2 महीना और 3 महीने का भी होता है, यह Computer Institute पर निर्भर करता है कि वह आपको टैली कोर्स कितने दिनों में सिखाता है, ज्यादातर भारत की Institute में यह कोर्स 3 महीने का ही बताया जाता है.

क्योंकि पहले महीने में वह आपको एकाउंटिंग के बेसिक चीजों के बारे में जानकारी देते हैं और दूसरे और तीसरे महीने में आपको टैली सॉफ्टवेयर के एडवांस फीचर के बारे में बताया जाता है. जैसे कि GST, Payroll आदि…

टैली कोर्स की फीस क्या है – Tally Course Fees

टैली कोर्स की फीस Computer Institute के ऊपर निर्भर करता है, अगर Computer Institute आपके एरिया में ज्यादा प्रसिद्ध माना जाता है तो वह आपको इस सॉफ्टवेयर को सिखाने के लिए ₹ 6,000 तक चार्ज कर सकता है.

अगर हम टैली कोर्स के Average Fees की बात करें तो इसका खर्चा ₹ 3,000 से लेकर ₹ 6,000 तक का जाता है.

Tally में सैलरी क्या होती है – Accountant Salary Kya Hai

अकाउंटेंट की सैलरी क्या होती है, तो यह अकाउंटेंट के Experience पर निर्भर करता है, अगर आप Fresher हैं, मतलब आपने अभी-अभी टैली कोर्स किया है और जाते ही आपने कंपनी Join की है तो वहां आपको ₹ 8,000 से ₹ 10,000 प्रति महीना दे सकते है.

और अगर आप Experience Accountant बन जाते हैं, किसी भी Experience Accountant को ₹ 25,000 से ₹ 30,000 प्रति महीना सैलरी दी जाती है.

Conclusion:

आज की हमारी पोस्ट से आपको पता चल गया होगा की tally kya hai और कैसे सीखे?, History of Tally और इसके फायदे. हम उम्मीद करते है की आपको दी गई जानकारी काफी अच्छी लगी होगी.

अगर आपके मन में कोई सवाल है तो आप हमें कमेंट के जरिये जरूर से बता सकते हो. हमारी टीम आपकी जरूर से सहायता करेगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *